सहसवान

सदियों से चले आ रहे मुहर्रम मेले का हुआ आज उद्घाटन

सहसवान

आपको बता दें सहसवान के ग्राम भवानीपुर खल्ली मोहर्रम के मेले का आज उद्घाटन हो चुका है पुरानी रितु रिवाज से सदियों से चला आ रहा है आज उसका उद्घाटन हो गया है दहगवा प्रमुख श्री सुभाष चंद्र गुप्ता ने फीता काटकर उद्घाटन किया वही कमेटी के लोगों ने मेले को लेकर बताया यह हमारी पुरानी परंपरा चली आ रही है जिसको आज किया गया है हर साल इसी तरह पंचगांव के मोहर्रम यहां आकर जमा होते हैं यहां पर बहुत बड़ा मेला लगता है जो 5 दिन रहता है जिसमें बच्चों के खेल खिलौने और मीना बाजार लगता है और चरक वगैरा लोगों की देखने वाली चीज आती है और यह मेला हर साल 5 दिन बराबर रहता है भवानीपुर खल्ली भवानीपुर खैरू अभनपुर छोटी बड़ी दोनों हिनडौंर के मोहर्रम ग्राम भवानीपुर खल्ली ईदगाह पर जमा होते हैं इस मेले में कम से कम दर्जन भर ग्रामीण जमा हो जाते हैं

कमेटी के लोग हर साल मेले के अंदर निगरानी रखते हैं और पुलिस प्रशासन की मदद से यह मेला हमेशा शांतिपूर्वक तरीके से रहता है और कमेटी के लोगों की एवं पुलिस प्रशासन की मदद से मेला सफलतापूर्वक पहुंचता है

मेले की कमेटी के नाम
———————
आसिफ अली

मोहम्मद खालिद

फारूक कुरैशी

मोहम्मद सलीम

मोहम्मद अरमान

मुबारक अली प्रधान

डॉ नासिर अली

मुजफफर अली

जकी अहमद

जाबिर अली

हबीब खां

शाहिद खा

साजिद अली हिनडौंर
——————-
मुजम्मिल हिनडौंर
जमीर खान प्रधान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *