करेंगी रोड मुख्यमार्ग पर लाखों की लागत से बना नाला हल्की बारिश नहीं झेल पाया।
सैदपुर।नगर पंचायत सैदपुर में करेंगी रोड मुख्यमार्ग पर लाखों की लागत से बना नाला रविवार की खुबह हल्की बारिश नहीं झेल पाया। विभागीय लापरवाही की स्थिति यह है कि पहली बारिश में नाला ध्वस्त होने से गुणवत्ता की पोल खुल गई है। लोगों ने नाले के निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग करने का आरोप लगाया है। नगर पंचायत सैदपुर में करेंगी मुख्यमार्ग पर लगभग लाखों रुपये की लागत से नाले का निर्माण किया गया था । नगर पंचायत द्वारा कुछ दिन पूर्व बनाया गया नाला रविवार की सुबह हुई हल्की बरसात में ढह गया। नगर पंचायत के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों की मानें तो नाले के निर्माण में घाटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। इसके पूर्व में घटिया सामग्री के प्रयोग करने को लेकर नगर के वाशिंदों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी। इसके बावजूद नगर पंचायत प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं लिया।लोगों का कहना है नाले की निर्माण में घटिया ईंट का प्रयोग किया गया है। मानक को ताक पर रखकर नाला का निर्माण कराया गया है। आला अधिकारियों को शिकायती पत्र देने के बाद भी मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। गुणवत्ता के अनुरूप नाले का निर्माण नहीं कराया गया।ईओ त्रिवेन्द्र कुमार ने वताया नाला गिर गया है जेई को बता दिया है जाँच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।