लोगों की समस्या तत्काल 24 घंटे के अंदर निस्तारण कर अवगत कराएं, इंस्पेक्टर दातागंज गौरव बिश्नोई

संवाददाता अभिषेक वर्मा
बदायूँ /यूपी : प्रदेश के जनपद बदायूं की कोतवाली दातागंज प्रभारी निरीक्षक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले इंस्पेक्टर दातागंज गौरव बिश्नोई अपने दफ्तर में जनता दर्शन के दौरान समस्या सुन रहे, इस दौरान सहसवान कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला जो अपनी माँ और मामा के साथ कोतवाली दातागंज गेट पर खड़ी थी, इंस्पेक्टर दातागंज गौरव बिश्नोई को कोतवाली में लगे सीसीटीवी कैमरे में नज़र पड़ते, दिखाई दिया कि एक महिला अपने परिवार के साथ काफ़ी समय से कोतवाली गेट पर ख़डी है , तत्काल इंस्पेक्टर दातागंज ने महिला सिपाही से महिला परिवार के साथ दफ्तर में बुलवाया, और कोतवाली दातागंज आने का कारण पूछा, महिला द्वारा अवगत कराया मेरा पति से विवाद का पैसो को लेकर मामला है, मेरे पति नें पैसे निकल लिए है, मैं सहसवान की निवासी हूं, मेरा पति दातागंज निवासी है, इंस्पेक्टर दातागंज ने समस्या सुनते ही, सहसवान हल्का उपनिरीक्षक को महिला की समस्या को फ़ोन से अगवत करते हुए निस्तारण के साथ साथ मदद करने के लिए निर्देशित किया, साथ ही महिला के पति को कोतवाली दातागंज फौरन बुलवाते हुए महिला और उनके फरियादी को जलपान कराया और कहा कि पुलिस आपके साथ है किसी भी तरह की कोई भी समस्या हो मेरे नंबर पर भी अवगत करा सकती हैं, आपकी समस्या का निस्तारण घर से ही हो जाएगा, कड़ी ठंड को देखते हुए परेशान ना हो, पुलिस आप के साथ है, वही इस संबंध में हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा से वार्ता होने पर दातागंज इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई ने बताया मेरा तो यह है कि फरियादियों को न्याय मिलने का भरोसा दिलाया जाए जिससे पुलिस की प्रति लोगो की अच्छी भावना बने , मेरे द्वारा समस्त कोतवाली, दातागंज के संबधित समस्त चौकी इंचार्ज, हलका इंचार्ज हल्का सिपाही को निर्देशित किया है, किसी भी हालत में काम मे शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लोगों की समस्या तत्काल 24 घंटे के अंदर निस्तारण कर अवगत कराएं, वही फरियादी महिला व उनके परिजन जनों से वार्ता होने पर दातागंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गौरव बिश्नोई की प्रशंसा करते हुए कहा कि सबसे पहले तो हम माननीय मुख्य्मंत्री योगी आदित्य नाथ जी, भाजपा के दातागंज क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह को धन्यवाद देते हैं उनके निर्देशन में ऐसे अच्छे पुलिस अधिकारी हमारी सेवा में दातागंज में है, इनके द्वारा महिलाओं को न्याय मिल रहा है। महिलाएं खुद कों सुरक्षित महसूस कर रही है। दातागंज इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई रियल लाइफ में एक नायक से कम नहीं है।