वजीरगंज (बदायूँ)
वजीरगंज कस्बा बाजार में बस्त्र भंडार स्वामी से दंबगों ने की मारपीट व पत्नी एवं बेटी के साथ की वदसलूकी।

वजीरगंज।थाना क्षेत्र के कस्बा बाजार में बस्त्र भंडार स्वामी से दंबगों ने मारपीट की। कस्बा निवासी कुछ दंबगों ने दुकान स्वामी युवक और उसकी पत्नी लड़की के साथ छेडछाड़ की दंबगों ने पहले गाली-गलौज करते हुए मारपीट की पीड़ित ने दंबगों के खिलाफ थाना में मुकदमा दर्ज कराने को पुलिस को तहरीर दी है।आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश को लेकर वह सोमवार को सुबह 11बजे जब वह बाजार में अपनी दुकान पर बैठा था। कस्बा निवासी कुछ आठ दस दंबग दुकान पर चढ आये और गाली-गलोज करने लगे और हमला वोल दिया। जब उसने विरोध किया तो दंबगों ने उससे मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी।दंबगों ने उसकी पत्नी और लड़की के साथ से छेडछाड़ की पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है हमलावरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।