गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडल स्तरीय खेल वास्केट वॉल व कुश्ती प्रतियोगिता में चयनित छात्र – छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया , विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

आसफपुर – स्थानीय त्रिवेणी सहाय इंटर कालेज के प्रबंधक अनिल कुमार पाठक , प्रधानाचार्य करतार सिंह , प्रधान लिपिक सुमति पाठक व समस्त स्टाफ की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम हर्षौल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान कालेज के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए ।
इस अवसर पर बिसौली तहसील के अधिकारियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व कालेज के संस्थापक पंडित त्रिवेणी सहाय ( दद्दा जी ) के सुपुत्र अनिल कुमार पाठक को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।
इसी क्रम में मंडलीय रैली प्रतियोगिता व वास्केट वॉल प्रतियोगिता व कुश्ती प्रतियोगिता में चयनित कालेज के मेधावी छात्र छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम का संचालन हिंदी प्रवक्ता अनिल दीक्षित व महेश पाल ने किया । इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक अनिल कुमार पाठक , प्रधानाचार्य करतार सिंह , प्रधान लिपिक सुमति पाठक , खेल प्रभारी अभय कुमार सिंह , स्थानीय क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव की गरिमामई उपस्थित रही ।
गणतंत्र दिवस की वेला पर स्थानीय क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान परिसर में यहां के मुखिया अनुज कुमार श्रीवास्तव व प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी , प्रेम सागर यादव , मीनू चौहान , निर्मला यादव , हेमलता राजपूत , अमित कुमार , आकाश कुमार , वीरेंद्र कुमार सहित समस्त स्टाफ ने गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया ।
इसके अलावा स्थानीय खंड विकास कार्यालय , खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , पंजाब नैशनल बैंक शाखा , उप डाकघर कार्यालय , कृषि रक्षा इकाई केंद्र , विद्युत उप केंद्र , पशु चिकित्सालय के अलावा क्षेत्र के गांव दबथरा , सीकरी , कोरेरा , नहडोली , मोहकमपुर आदि परिषदीय विद्यालयों में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षौल्लास के साथ मनाए जाने की खबरें मिली है ।