सम्भल जनपद प्रभारी राज्य मंत्री का जनपद भ्रमण हुआ,,मोबाइल एक्स-रे मशीन का मंत्री गुलाब ने किया उद्घाटन

सम्भल जनपद के प्रभारी मंत्री राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड्स विभाग एवं नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश शासन धर्मवीर प्रजापति के द्वारा आज दिनांक 27 जनवरी को जनपद भ्रमण कार्यक्रम हुआ। मंत्री के द्वारा विकासखंड रजपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने दवाइयां की उपलब्धता के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित किया। अस्पताल में स्थित नेत्र परीक्षण कक्ष का निरीक्षण किया एवं मोबाइल एक्स-रे मशीन का मंत्री द्वारा उद्घाटन किया गया। मंत्री द्वारा एमएनसीयू एवं महिला वार्ड का निरीक्षण किया तथा महिला वार्ड में फलों का वितरण किया गया। तथा एएनएम की बीडब्ल्यूआर से संबंधित चल रही बैठक में प्रतिभाग किया। उन्होंने बैठक के अंतर्गत कहा कि मन में सेवा का भाव रहना चाहिए ताकि अस्पताल में आने वाले रोगियों का अच्छे से उपचार हो सके। मंत्री के द्वारा जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण भी किए गए। इसके उपरांत मंत्री के द्वारा विकासखंड रजपुरा के पीएम श्री विद्यालय सेमरी का निरीक्षण किया गया। तथा मंत्री का विद्यालय में स्वागत किया गया। मंत्री के द्वारा निर्माणाधीन कक्ष एवं प्रधानाध्यापक के कक्ष का निरीक्षण किया गया। मंत्री ने एक युद्ध नशे के विरुद्ध पर आयोजित की गई प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ.राजेंद्र पेैंसिया, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ .अनामिका यादव,जिला अध्यक्ष भाजपा हरेंद्र सिंह रिंकू, पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री अजीत कुमार उर्फ राजू यादव, मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरुण पाठक, उप जिलाधिकारी गुन्नौर आनंद कटारिया क्षेत्राधिकार गुन्नौर दीपक तिवारी सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)