आसफपुर

संकुल स्तरीय संघ की सामाजिक कार्य उप समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ

आसफपुर – स्थानीय क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव व प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी के निर्देशन में चलाया जा रहा संकुल स्तरीय संघ की एस ए सी सामाजिक कार्य समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
इस कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक मीनू चौहान व हेमलता राजपूत ने समूह की महिलाओं को खाद्य , पोषण , स्वास्थ्य और स्वच्छता विषयक विस्तृत जानकारी दी । इस दौरान मीनू चौहान ने ग्राम स्तर पर सभी बैठकों में महिलाओं को जीवन के एक हजार सुनहरे दिनों का महत्व बताया जो कि गर्भवती महिला और आने वाले नौनिहाल के लिए बनाए गए हैं ।
इस कार्यक्रम में विभिन्न बीमारियों के बचाव के लिए हाथ धोने के अलग अलग 6 प्रकार के तौर – तरीकों व भोजन में कौन – कौन से पोषक तत्वों को शामिल करने की विस्तृत जानकारी दी ।
इस कार्यक्रम में विकास खंड आसफपुर , वजीरगंज , सलारपुर व उझानी क्षेत्र की रचना शर्मा , राम रती , साधना , रजनी , कृष्णा , पूनम व जैनव सहित लगभग चालीस से ऊपर की संख्या में महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।
इस कार्यक्रम के समापन के अवसर पर संस्थान के कर्मचारी प्रेम सागर यादव , अमित कुमार , आकाश कुमार , रामगोपाल कश्यप आदि ने सहयोग किया ।
यह जानकारी प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी ने दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *