श्याम सरकार गवाँ से श्याम प्रेमियों की टोली हुई खाटू श्याम राजस्थान को रवाना

सम्भल जिला के कस्बा गवाँ में आज श्याम प्रेमियों का एक जत्था गाजे बाजे के साथ खाटू श्याम राजस्थान के लिए रवाना हुआ । सर्वप्रथम श्याम प्रेमियों की टोली श्री श्याम सरकार आश्रम पर पहुंची जहां गाजे बाजे के साथ तैयारी शुरू हुई और सभी श्याम प्रेमी बाबा श्याम के दरबार में माथा टेक कर आशीर्वाद लेकर गाजे बाजे के साथ नगर में घूमते हुए खाटू श्याम राजस्थान के लिए रवाना हुए । सभी श्याम प्रेमियों ने बारी बारी से बाबा श्याम का आशीर्वाद लिया और बाबा श्याम को पुष्प अर्पित किए। श्री श्याम सरकार आश्रम गवाँ भक्तों की आस्था के अनुसार बड़ा ही चमत्कारी धाम बताया जा रहा है,आपको बता दें कि यहां आने वाले भक्तों पर बाबा श्याम की कृपा जरूर होती है दीन दुखियों के दुख दूर हो रहे हैं,सैकड़ो की संख्या में भक्त नित्य प्रतिदिन बाबा श्याम का दीदार करने जरूर आते हैं । इस मौके पर श्याम प्रेमी संतोष गोस्वामी मुकेश गिरी मुकेश गोस्वामी ठाकुर अमर सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)