वजीरगंज (बदायूँ)
वजीरगंज आँवला मार्ग मंगला माता मंदिर के सामने नाला निर्माण को खोदी गई सड़क से आवगमन वाधित,, जाम की स्थिति उत्पन्न

बदायूँ।वजीरगंज से आंवला जाने वाले सड़क मार्ग पर मंगला माता मंदिर के पास नाला निर्माण के लिए जेसीबी द्वारा सड़क खोद कर डाल दी गई जिससे सड़क खोद देने से आवागमन बाधित हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क का आधा हिस्सा खोद कर एक दिन पहले डाल दिया गया। आलू से भरा ट्रैक्टर ट्राला फसने से सड़क मार्ग पर आवागवन पूरी तरह से बंद हो गया। सड़क की एक साइड पर रात्रि में जेसीबी द्वारा खोदा जा रहा है जिससे राहगीरों को आवागवन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों का निकलना बंद हो गया लोगों को इधर-उधर से निकलना पड़ रहा है। वजीरगंजआंवला: मार्ग पर नाला निर्माण का कार्य चल रहा है ठेकेदार द्वारा रात्रि में सड़क को खोद कर डाला जा रहा है जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई है।