चंदौसी /सम्भल

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित किये!

 

सम्भल जनपद मेें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद स्तर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्रभूषण के दिशानिर्देशानुसार दिनांक 07.02.2025 से 31.03.2025 तक होने वाली गतिविधियों के अंतर्गत आज दिनांक 25.02.2025 को तहसील चन्दौसी के राजेश कुमार सरस्वती इण्टर कॉलेज, चन्दौसी में आउटरीच कार्यकर्ता श्रीमति सपना ने सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के हितार्थ चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूकता प्रदान करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत समस्त छात्राओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, निराश्रित महिला पेंशन योजना, चाइल्ड लाइन एवं वन स्टॉप सेंटर के कार्य प्रणाली एवं उनसे मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी समस्त छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को सभी हेल्पलाइन नंबर्स 181, 1090, 1076, 112, 108, 1098 के बारे में जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग से आउटरीच कार्यकर्ता श्रीमति सपना व विद्यालय से प्रधानाचार्य श्री भूपाल सिंह शास्त्री, सहायक अध्यापिका श्रीमति आकृति शर्मा, सहायक अध्यापिका श्रीमति अनुपम शर्मा व समस्त छात्राएं एवं अन्य उपस्थित रहे।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *