वजीरगंज (बदायूँ)

पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधानों के प्रशिक्षण का ए डी ओ पंचायत ने किया शुभारंभ

 

वजीरगंज विकास खंड के सभागार में एक दिवसीय पंचायत विकास सूचकांक ( पी
ड़ी आई )के प्रशिक्षण का शुभारंभ ए डी ओ पंचायत शशिकांत शर्मा एवं वी डी ओ शैली गोविंल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया । प्रशिक्षण के लिए राज्य प्रशिक्षक राजेश कुमार सक्सेना एवं मास्टर ट्रेनर अंजलि द्वारा विस्तार पूर्वक सभी विषयों पर चर्चा की गई । प्रशिक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने (एल एस डी जी )सतत विकास लक्ष्य के अंतर्गत 17 लक्ष्य के लिए 9 थीमों में कार्य करना है । मास्टर ट्रेनर अंजलि ने गरीबी मुक्त एवं आजीविका उन्नत गांव ,स्वस्थ गांव ,बाल मैत्री गांव , पर्याप्त जल युक्त गांव आदि के बारे में चर्चा की । प्रशिक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने पी डी आई एवं एल एस डी जी के बारे में विस्तार से बताया । इस मौके पर पंचायत सचिव रमेश चंद्र पाल , अंकुर कुमार, राजेश श्रीवास्तव , प्रवीन पांडे , अभिनव वृंदा तथा ग्राम प्रधानों में रमेश चंद्र (जाट )पूनम , पवन पाठक , मजाहिर खां , भानु प्रताप मौर्य, कृष्ण पाल , सुनीता कुमारी, मुनेश पाल ,धनवती, हरिओम आदि मौजूद रहे । यह प्रशिक्षण जिला पंचायती राज विभाग बरेली मंडल उपनिदेशक द्वारा कराया जा रहा है । विशेष सहयोग लव कुमार ,कुलदीप सिंह,एवं पंकज सिंह का रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *