डीएम एसएसपी की अध्यक्षता में एक युद्ध नशे के विरुद्ध / नशा मुक्त भारत अभियान एन कॉर्ड की बैठक का आयोजन किया गया।

सम्भल जिला के जिला मुख्यालय पर आज दिनांक 20 मार्च को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की अध्यक्षता में एक युद्ध नशे के विरुद्ध / नशा मुक्त भारत अभियान एन कॉर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के अन्तर्गत एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाहियों के विषय में जानकारी प्राप्त की चरस,गांजा,ड्रग्स आदि की सप्लाई करने वाली चेन पर कड़ी नजर रखते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ड्रग्स पहचान किट को लेकर भी जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डाॅक्टर द्वारा प्रिस्क्रिप्शन में मरीजों को मन प्रभावी औषधि अधिकतम एक सप्ताह से ज्यादा की दवाई न लिखने के बिन्दु पर जानकारी प्राप्त की गयी। समस्त मैडीकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने को लेकर भी निर्देशित किया तथा एक युद्ध नशे के विरुद्ध एवं तम्बाकू निषेध के बैनर लगाने को लेकर भी निर्देशित किया । प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्था एवं गायत्री परिवार से जुड़े लोगों से उनके द्वारा इसके अंतर्गत किये गये कार्यों के विषय में जानकारी प्राप्त की । माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के संबंध में क्या क्या कार्य किये गये हैं उसके विषय में जानकारी प्राप्त की गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यवृत्त का अनुपालन हो जिन विभागों द्वारा पूर्व बैठक में दिए गये निर्देशों का अनुपालन नहीं किया है उनको कठोर चेतावनी सुनिश्चित की जाए। बेसिक विभाग के अन्तर्गत 1289 विद्यालयों में नशा मुक्ति से संबंधित क्या कार्य किये गये हैं उनके फोटोग्राफ तथा कितने छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया उसके विषय में जानकारी प्राप्त की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी गुन्नौर आनंद कटारिया, जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार,जिला समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा एवं आबकारी निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)