उझानी पुलिस द्वारा ATM बदलकर रुपये निकालने वाले शातिर को 10000 रुपये व 02 एटीएम कार्ड व एक मोबाईल कीपैड (LAVA कम्पनी ) के साथ गिरफ्तार किया गया।

उझानी – बदायूं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 21-03-2025 को थाना उझानी पुलिस द्वारा मु0अ0स0- 116/2025 धारा 318(4)/316(2)/317(2) BNS से सम्बन्धित अभियुक्त अवनीश पुत्र शैतान सिंह निवासी रामपुर जीसकपुर थाना बागवाला जिला एटा उम्र करीब 25 वर्ष को आज दिनांक 21.03.2025 की शाम 11.14 बजे उझानी रेलवे स्टेशन पर आउटर के पास से 10000 रु0 व 02 अदद एटीएम व एक अदद मोबाईल कीपैड (LAVA कम्पनी) के साथ गिरफ्तार किया गया।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनाँक 20.03.2025 को वादी विपिन पुत्र मुखवीर निवासी ग्राम चेतूनगला अपने मामा शिशुपाल पुत्र जसवीर सिंह के साथ यूनियन बैक उझानी ए.टी.एम.रुपये निकालने गये थे। समय करीब दोपहर 03 बजे अभियुक्त अवनीश यादव जो पहले से ही ए.टी.एम. मे मौजूद था तथा उसका साथी बाबू बाहर खड़ा था । इन दोनों ने मिलकर वादी के साथ धोखाधड़ी करके ए.टी.एम. बदल लिया और वादी के ए.टी.एम. के बदले खराब ए.टी.एम. दे दिया और मशीन खराब होना बताकर वादी के वहां से भेज दिया था। उसके बाद अभियुक्त ने अपने साथी के साथ मिलकर वादी के ए.टी.एम. का प्रयोग कर 10 हजार रुपये निकाल लिये थे।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
अभियुक्त अवनीश पुत्र शैतान सिंह निवासी रामपुर जीसकपुर थाना बागवाला जिला एटा उम्र करीब 25 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण-*
अभियुक्त के कब्जे से 10000 रु0 व 02 अदद एटीएम व एक अदद मोबाईल कीपैड( LAVA कम्पनी) के साथ गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक/समय-*
उझानी रेलवे स्टेशन पर आउटर के पास से थाना उझानी जनपद बदायूँ। दिनांक 21.03.25, समय 11.14 बजे ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 318(4)/316(2)/317(2) BNS
*आपराधिक इतिहासः-*
1- मु0अ0स0- 505/2023 धारा 406,420 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद एटा
2- मु0अ0स0- 07/2025 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना बागवाला जनपद एटा
3- मु0अ0स0- 87/2019 धारा 323,452,504,506 भादवि थाना बागवाला जनपद एटा
4- मु0अ0स0- 216/2024 धारा 120 B,34,408,411 भादवि0 थाना फेस द्वितीय मध्य कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर
5- मु0अ0स0- 24/2024 धारा 303 (2),317 (2),318 (4) BNS थाना साईबर क्राइम मैनपुरी
6- मु0अ0स0 116/2025 धारा 318(4)/316(2)/317(2) BNS थाना उझानी जनपद बदायूँ ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम*
1. उ.नि. मनोज कुमार थाना उझानी, बदायूँ ।
2. का0 266 रोहित कुमार थाना उझानी, बदायूँ ।
3. का0 687 अतेन्द्र कुमार थाना उझानी, बदायूँ ।