आसफपुर
युवाओं ने शहीद – ए – आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

आसफपुर – रविवार को स्थानीय त्रिवेणी सहाय इंटर कालेज परिसर में आसफपुर क्षेत्र के गांव दबथरा निवासी युवा विपिन यादव , अमित यादव , निर्वेश यादव , सत्येंद्र यादव , अर्पित यादव , रोहित यादव , अजय यादव , सुनील यादव , आशीष यादव व राज यादव सहित अनेक युवाओं ने शहीद – ए – आजम भगत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की ।
इस दौरान युवा विपिन यादव सहित कई गणमान्य लोगों ने भगत सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर संक्षिप्त प्रकाश डाला ।
यह कार्यक्रम रविवार को स्थानीय त्रिवेणी सहाय इंटर कालेज परिसर में आयोजित किया गया ।