सैदपुर /बदायूँ

सैदपुर मस्जिदों में अलविदा की नमाज़ शांतिपूर्वक सम्पन्न,, वतन सलामती की मांगी दुआएं

बदायूँ।जुमा को मस्जिदों में अलविदा की नमाज़ अदा की गई
सैदपुर में माहे रमज़ान के आखिरी जुमा को नगर की जामा मस्जिद सहित सभी मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा कि गई। नमाज़ के बाद सलातो सलाम पेश किया गया लोगों ने मुल्क व कौम की खुशहाली के लिए दुआ की लोगों ने रोज़े रखे और तिलावते कलामे इलाही में मशगूल रहे वही मस्जिदों में माहे रमजान की अजमत वयाँ की गई बताया गया माहे रमजान का तीसरा अशरा चल रहा है इसमें दोजख से आजादी मिलती हैं। इस मुबारक महीने की बरकत से अल्लाह तमाम गुनाह बख्श दे। माहे रमजान के अव्वल दिनो में रहमत, दूसरे में मगफिरत और तीसरी में दोजख से आजादी मिलती हैं। इस वक़्त तीसरा अशरा चल रहा है हमें अल्लाह की रज़ा हासिल करने के लिये इबादत व तिलावत करने के साथ गुनाह से तौबा करनी चाहिए। गरीबों की मदद करे आपस में मुहब्बत पैदा करे नमाज़ के बाद लोगो ने गले मिलकर मुबारकबाद दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *