गुन्नौर
संभल क्षेत्र के एक गांव में 1962 के युद्ध में बलिदान देने वाले शहीदों को याद कर,, अहीर रेजिमेंट हक हमारा है बोर्ड का अनावरण किया

गुन्नौर तहसील क्षेत्र के ब्लॉक रजपुरा के तुमरिया खादर गांव में “अहीर रेजीमेंट हक है हमारा ” की मांग को लेकर पहल करते हुए सन्1962 में हुए युद्ध में शहीद होने वाले सैनिकों में सबसे अधिक संख्या अहीर समाज की थी उन अहीरों के बलिदान को याद करते हुए गांव व अहीर रेजीमेंट के युवाओं के साथ मुख्य अतिथि के रूप में कुँवर मोहित यादव ने बोर्ड का अनावरण किया । जिसमें ओमवीर यादव, जीतू यादव, राजू यादव, डॉ0 सतीश यादव, दयाशंकर यादव, सुनील यादव, महावीर यादव आदि साथी गण व ग्रामीणजन मौजूद रहे।