बदायूँ

राष्ट्रवादी पार्टी द्वारा जनता की विभिन्न समस्याओं के दृष्टिगत सीएम को संबोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को सोपा

बदायूं – बुधवार को राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में बदायूं जिला अध्यक्ष सुनील कुमार व कार्यकर्ताओं द्वारा आम जनमानस विभिन्न समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ गुप्ता को सौंपकर अवगत कराया कि प्रदेश के योगी सरकार द्वारा आवारा छुट्टा पशुओं को सुरक्षित व संरक्षित रखने के लिए अतिरिक्त धन प्रशासन को मुहैया कराया गया है लेकिन जिम्मेदारों की हठधर्मिता के चलते धरातल पर स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है आज भी आवारा गोवंश सड़कों व खेतों में घूमते दिखाई दे रहे हैं जिससे ग्रामीण किसान बेहद परेशान है समस्या का तत्काल प्रभाव से निस्तारण किया जाए
वहीं राज्य के सभी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए
उत्तर प्रदेश में सभी संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को स्थाई किया जाए
समस्त उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को ऑनलाइन प्रक्रिया पर स्थानीय सचिव व प्रधानों के नियंत्रण चलते पात्रों को नहीं मिल पा रहा हैं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते गरीबों को दर-दर भटकना पड़ रहा है जिसकी धरातल पर जांच करा कर जल्द से जल्द गरीब पात्रों को आवास दिलाए जाने की मांग की
आने वाले दिनों में आम जनमानस पर भीषण गर्मी की मार ध्यान में रखते हुए नगर कस्बा एवं महानगरों में चौराहा तिराहो पर शुद्ध शीतल पेय जल की जल्द से जल्द व्यवस्था की जाए व क्षेत्र में होने वाली अघोषित बिजली कटौती एवं 24 घंटे विद्युत आपूर्ति देने की मांग की इन सभी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बदायूं अतरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ गुप्ता को सौंपकर सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने की मांग की गई इस दौरान राष्ट्रवादी पार्टी बदायूं जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह यादव विधानसभा अध्यक्ष श्याम पाल गोला, जिला महासचिव महिपाल सिंह, शिवम ओमेंद्र पाल रविन्द्र सिंह उर्फ़ दिवान जी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *