संभल
गवाँ मेें बृहस्पतिवार को मछली ,मीट की दुकाने बिजलीघर के पास लगी!

सम्भल जिला के रजपुरा थानान्तर्गत नगर पंचायत गवाँ में आज दिनांक 09 अप्रैल को नई व्यवस्था के तहत बिजलीघर के पास स्थित जगह पर लगीं, पुरानी मछली मार्केट होली चौक मंदिर के सामने से नगर पंचायत गवाँ ने हिन्दू संगठन की शिकायत पर आज से बिजलीघर के पास मुर्गा,बकरा मीट तथा मछली की दुकानें लगीं और वहाँ बिक्री भी हुई।ठेकेदार एंव मंडल उपाध्यक्ष भा ज पा धीरेंद्र कुमार भोजवाल को सूचना मिली कि कुछ मछली की दुकान सिरसा गांव की तरफ नदी के किनारे लग रही हैं तो पुलिस फोर्स ने उन मछली दुकानदारों को समझा कर बिजलीघर के पास नई मछली ,मीट मार्केट में भेज दिया।सब मछली मीट की दुकानें लगी और खरीदार भी वहीं पहुँचे।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)