बिसौली (बदायूँ)

न्यायालय परिसर में दूसरे न्यायालय की स्थापना करने हेतु अंसार अली एडवोकेट ने बिसौली विधायक आशुतोष मौर्या को पत्र देकर की सहयोग की मांग!

बिसौली बदायूं- एडवोकेट अंसार अली ने वाहय दीवानी व फौजदारी न्यायालय बिसौली परिसर में दूसरे न्यायालय की स्थापना करने के लिए विधायक बिसौली के आवास पर बिसौली विधायक आशुतोष मौर्या उर्फ राजू भैया को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर सहयोग की मांग की! अंसार अली एडवोकेट ने कहा सन 2013 का हवाला देते हुए अवगत कराया गया है कि 2013 में थाना इस्लामनगर, थाना उघैती, थाना वजीरगंज, थाना फैजगंज बेहटा व थाना बिसौली से संबंधित पुलिस रिपोर्ट पर संस्थित प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय आजमानतीय अपराधों की सुनवाई का क्षेत्रअधिकार दिया गया था। तत्कालीन जनपद न्यायाधीश महोदय बदायूं द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में थाना फैजगंज बेहटा व थाना बिसौली से संबंधित पुलिस रिपोर्ट पर संस्थित प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय आजमानतीय अपराधों की सुनवाई का क्षेत्राधिकार वाहय दीवानी व फौजदारी न्यायालय बिसौली को दे दिया। तथा थाना इस्लामनगर, थाना उघैती, थाना वजीरगंज से संबंधित पुलिस रिपोर्ट पर संस्थित प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय आजमानतीय अपराधों की सुनवाई का क्षेत्राधिकार वाहय दीवानी व फौजदारी न्यायालय बिसौली को यह आश्वासन देते हुए नहीं दिया गया। कि यहां दूसरे न्यायालय की स्थापना की कार्यवाही चल रही है। दूसरे न्यायालय की स्थापना होते ही थाना इस्लामनगर, थाना उघैती, थाना वजीरगंज से संबंधित पुलिस रिपोर्ट का संस्थित प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय आजमानतीय अपराधों की सुनवाई का क्षेत्राधिकार वाहय दीवानी व फौजदारी न्यायालय बिसौली को दे दिया जाएगा। लेकिन अभी तक वाहय दीवानी व फौजदारी न्यायालय बिसौली में दूसरे न्यायालय की स्थापना नहीं हुई है। तथा अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर का क्षेत्रफल ब्योरा व उपलब्ध न्यायालय इमारत का भी प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया है। साथ ही तहसील बार एसोसिएशन ने यह भी कहा है कि आवश्यकता पड़ने पर दूसरे न्यायालय के कार्यालय हेतु कमरे के निर्माण में अधिवक्तागण पूर्ण सहयोग करेंगे!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *