जनपद में हुआ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का चयन। जानिए कैसे देखें अपना नाम?
बदायूं 02 मई। जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आंगनबाडी कार्यकत्री के 459 पदों पर चयन हेतु 14.03.2024 को विज्ञापन जारी किया था जिसकी अन्तिम तिथि 24.04.2024 थी उपर्युक्त पदों पर विकास खण्ड उसावां में 36 पदों के सापेक्ष 29 पदों पर अन्तिम चयन हुआ है, दातागंज में विज्ञापित 19 पदों के सापेक्ष 15 पदों पर अन्तिम चयन हुआ है, समरेर में विज्ञापित 24 पदों के सापेक्ष 22 पदों पर अन्तिम चयन हुआ है म्याऊँ में विज्ञापित 43 पदों के सापेक्ष 25 पदों पर अन्तिम चयन हुआ है, जगत में विज्ञापित 18 पदों के सापेक्ष 13 पदों पर अन्तिम चयन हुआ है, उझानी में विज्ञापित 17 पदों के सापेक्ष 15 पदों पर अन्तिम चयन हुआ है, वजीरगंज में दिज्ञापित 33 पदों के सापेक्ष 20 पदों पर अन्तिम चयन हुआ है कादरचौक में विज्ञापित 18 पदों के सापेक्ष 12 पदों पर अन्तिम चयन हुआ है, अम्बियापुर में विज्ञापित 25 पदों के सापेक्ष 22 पदों पर अन्तिम चयन हुआ है, दहगवां में विज्ञापित 33 पदों के सापेक्ष 29 पदों पर अन्तिम चयन हुआ है और इस्लामनगर में विज्ञापित 23 पदों के सापेक्ष 16 पदों पर अन्तिम चयन हुआ है। उपर्युक्त परिणाम अन्तिम रूप से चयनित आवेदकों के पूर्ण विवरण एवं चयन का आधार आदि सहित जनपद बदायूँ के एन०आई०सी० वेबसाइट https://budaun.nic.in/ पर जारी है जिसे इच्छुक द्वारा देखा जा सकता है।