बिसौली (बदायूँ)

लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष बने राजीव उर्फ राजू पाठक, विकास ठाकुर को सोंपी जिला महासचिव की कमान

बिसौली – रविवार को नगर के गेस्ट हाउस में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य कुमार ठाकुर के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जनपद बदायूं कार्यकारिणी का विस्तार किया गया इसी दौरान सर्व सहमति से बिसौली क्षेत्र के गांव भटपुरा निवासी राजीव उर्फ़ राजू पाठक को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया वही विकास ठाकुर को जिला महासचिव एवं कार्यकारी कोषाध्यक्ष बनाया गया, आशुतोष शर्मा को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया तथा आशीष सिंह गोड, नीरज सक्सेना, अनमोल ठाकुर, गौरव सिंह, विक्रांत चौहान को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया एडवोकेट एस यू खान , दुष्यंत यादव को जिला सचिव मनोनीत किया गया
मोहित रस्तोगी को बिसौली तहसील अध्यक्ष बनाया गया चंद्रेश सक्सेना को नगर अध्यक्ष बनाया गया हेडल पाल सिंह जिला प्रवक्ता नियुक्त किए गए सुशील कुमार सिंह को मंडल प्रवक्ता बनाया गया वहीं बिसौली नगर निवासी शिशुपाल सागर को जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व सोपा गया इसी दौरान लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य कुमार ठाकुर ने कहा कि सभी मनोनीत पदाधिकारियों को अपने पद की गरिमा को बनाए रखते हुए लोक जनशक्ति पार्टी को उच्च स्तर की पार्टी बनाना है एवं आम जनमानस की समस्याओं को भी निस्तारण के लिए हमेशा तत्पर रहना है वहीं नव मनोयन जिला अध्यक्ष राजीव उर्फ़ राजू पाठक ने कहा कि में अपने पद की गरिमा के पार्टी के द्वारा जो पद मुझे सोपा गया है इसका पूर्ण रूप से ईमानदारी व निष्ठा के साथ पद का निर्वहन करूंगा तथा आम जनमानस की समस्याओं के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *