सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज बिसौली में वन्दना सत्र में मुख्यातिथि रहे डीएसओ बदायूं!
बिसौली:शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज बिसौली के वन्दना सत्र में अनेक महानुभावों का आगमन हुआ। वन्दना सत्र में जो कि आध्यात्मिक बेला होती है, प्रधानाचार्य संजीव सिंह ने कहा हम विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना करते है और अपने आप को उस परम सत्ता से जोड़ने का प्रयास करते हैं जो इस विश्व के कण कण में व्याप्त है। आज के कार्यक्रम में अन्य आगंतुक बन्धुओं के साथ साथ मुख्य अतिथि जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा रहे! अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह, संजय प्रताप सिंह संदीप वार्ष्णेय और भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष शिवम शंखधार भी उपस्थित रहे। दीप मंत्र और वन्दना के पश्चात मुख्य अतिथि डीएसओ रमन मिश्रा ने बताया कि पूर्व में वह भी शिशु मंदिर के छात्र रह चुके हैं। विधालय के छात्र, छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि जो हमारे लिए अच्छा लगता है , और जो वास्तव में अच्छा या उचित है उसमे बहुत अन्तर होता है। उन्होंने सभी को 10 मिनट का ध्यान सत्र भी कराया। इसके बाद आचार्य रविकांत पांडे ने बताया कि योग विश्व को भारत की देन है, अब हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना है और भारत को विश्व गुरु बनाने का प्रयास करना है। आज के वन्दना सत्र में कक्षा-4 में पढने वाले शिशु निकुंज वार्ष्णेय ने पूरी हनुमान चालीसा सुनाकर सभी को भाव विह्वल कर दिया।अंत में प्रधानाचार्य संजीव सिंह ने सभी आगंतुक बन्धुओं का आभार प्रकट किया और छात्र छात्राओं को निरंतर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने की प्रेरणा प्रदान की!!