बदायूँ

मथुरा हाइवे पर अनियंत्रित डबल डेकर बस चालक की मौत। देखें तीन दर्जन से अधिक घायल यात्रियों की सूची।

उझानी :- बरेली से कासगंज की ओर जा रही डबल डेकर बस कोतवाली उझानी क्षेत्र में बरेली मथुरा हाइवे गांव दहेमू के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस में सवार तीन दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को उझानीअस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद राजकीय मेडीकल कालेज भेजागया है जहां सात यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी और एसएसपी ने मेडीकल कालेज पहुंच कर घायलों से बात की और डाक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।बरेली से यात्रियों को लेकर कासगंज की ओर जा रही तेज गति की डबल डेकर बस उझानी क्षेत्र में आधी रात के बाद बरेली मथुरा हाइवे पर गांव दहेमू की पुलिया के समीप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके परिणाम स्वरूप बस में सवार यात्री दब गए और उनमें चीत्कार मच गई।हादसे पर वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस भारी बल के साथ मौके पर पहुंची गई और फिर बस में फंसे यात्रियों को निकालने का काम शुरू कर दिया। पुलिस ने 49 यात्रियों को बस से निकाल कर इलाज के लिए उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा जहां पर सभी यात्रियों का प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडीकल कालेज रैफर कर दिया। सात यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल बरेली, पीलीभीत जनपद के रहने वाले हैं।हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने चालक के शवको अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।हादसे की सूचना पर रात में ही जिलाधिकारी अवनीश राय और एसएसपी डा.ब्रजेश सिंह पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर मेडीकल कालेज पहुंच कर घायलो सेबातचीत की एवं ड्यूटी पर मौजूद डाक्टरों को घायलो के बेहतर इलाजके निर्देश भी दिए।

हादसे पर बीएम हाइवे पर कई किलोमीटर का जाम लग गया जिसपर पुलिस ने कड़ी मशक्त के बाद बस को घटना स्थल से हटवाया तब कही जाकर यातायात सुचारू हो सका। इस सड़क हादसे में

रुखसाना 25 पत्नी अनवर, अभयपुर देवरनिया बरेली

अरमान पुत्र अनवर, जुनैद 20 पुत्र जाकिर बाकर गंज बरेली,

ईशा 25 पत्नी इकबाल अहमद देवरनिया बरेली,

मोहिउद्दीन 25 पत्नी इकबाल देवरनिया बरेली,

इरम 25 पत्नी जुनैद आजम नगर बरेली,

अरमान पुत्र अनवर, अभयपुर देवरनिया बरेली,

सिदरा पुत्री इकबाल देवरनिया बरेली,

कृष्ण 30 पुत्र बाबू राम चौकमठ पुराना शाह बरेली,

युविका राजपूत पुत्री मुकेश भोजगढ थाना अजीतगढ सीकर राजस्थान

, मुकेश 39 पुत्र गोकुल, सीकर राजस्थान,

दीवान चंद पुत्र गोदी लाल, पुराना शहर बरेली

, आमिद 45 पुत्र रमजानी पीलीभीत,

आलम 30 पुत्र सुभाष नगर बरेली,

मोहनिशा पुत्री अनवर हुसैन अभयपुर बरेली,

आरजू 15 पुत्री अनवर हुसैन, फरहान 10 पुत्र अनवर हुसैन, दिलशाद पुत्र पीरबक्स गुलाबनगर बरेली,

रिहान पुत्र दिलशाद, अफरोज पत्नी शाकिर, अलीगंज बरेली,

फिसवा पुत्री नदीम अलीगंज बरेली,

कादिर पुत्र अब्दुल शहीद जामा बाजार बहैडी बरेली

, इसरार पुत्र इकरार जामा बाजार बरेली,

राजू पुत्र हिमायत खां जामा बाजार बरेली,

शाहरुख पुत्र नन्हे खान मोहपुर देवरनिया बरेली

, शानू पुत्र इम्तियाज अहमद मोहपुर देवरनिनया बरेली,

परवेज खान पुत्र नासिर खान फरीदपुर बरेली,

मोर सिंह मौर्य पुत्र बाबूराम पुरा चौक बरेली,

दीपक पुत्र भूप सिंह पुराचौक बरेली,

अनीसवानों पत्नी मो अहमद जहानाबाद पीलीभीत,

मो अहमद रमजानी, जहानाबाद पीलीभीत,

अमान पुत्र मो अहमद, मुंतजा पुत्री मो. अहमद जहानाबाद पीलीभीत,

नेहा पुत्री आसिम खान, गुडिया पत्नी अलताफ रजा, चमन गंज नबाबगंज बरेली,

नाजिया पत्नी जाहिद चमनगंज नबाबगंज बरेली

, जोहरा पत्नी मुजम्मिल खां चमनगंज नबाबगंज बरेली,

सेफखान पुत्र जाहिद खान चमनगंज नबाबगंज बरेली

  1. मु दानिश पुत्र अनीस महेशपुरा बरेली

यात्रीगण लहूलुहान हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *