संभल

ग्राम सीडल माफी में डीएम ने चौपाल लगाकर सुनी जन समस्याऐं!

सम्भल जिला के विकासखंड असमोली के उच्च प्राथमिक विद्यालय सीडल माफी में आज जिलाधिकारी डाॅ.राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में जन चौपाल गाँव की समस्या,गाँव में समाधान का आयोजन किया गया तथा विभिन्न विभागों जैसे स्वास्थ्य विभाग,आईसीडीएस विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा कैम्प एवं शासन की योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए गये ताकि ग्रामीण लोग शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। जिला पंचायती राज अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण तथा अन्य योजनाओं के विषय में ग्रामीणों को बताया तथा उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के कचरा वाहन ग्रामीण परिवारों के यहाँ से कचरा उठान करते हैं जिसमें एक रुपए प्रति दिन सेवा शुल्क रहेगा। यह कचरा आर आर सी सेंटर पर एकत्र होगा। जन चौपाल में गोल्डन कार्ड को लेकर भी चर्चा हुई। स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया। संस्थागत प्रसव के विषय में जानकारी दी‌ गयी। एएनसी जांच के विषय में बताया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीणों को बताया गया कि पूरे गर्भधारण में 4 जांच होती हैं, सरकारी अस्पतालों में ही गर्भवती महिलाओं को प्रसव कराना चाहिए । सरकारी अस्पतालों में अच्छी सुविधाएं‌ प्राप्त होती हैं। सरकारी अस्पतालों में 1,9,16 , 24 तारीख को गर्भवती महिलाओं की जांचें होती हैं। अन्य विभागों द्वारा भी अपने विभागों से संबंधित योजनाओं के विषय में बताया गया। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि प्रत्येक ग्रामीण अपने‌ घर के आगे सोख्ता बनाएं तथा‌ पानी‌ का दुरूपयोग न करें। जिलाधिकारी ने सोख्ता को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने विद्यालय की स्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त की । ग्राम में ग्राम कुल के लोग माह में एक वार रैली करते हैं या नहीं उसके विषय में जानकारी प्राप्त की गई। सरकारी विद्यालय में बच्चों के अधिक से अधिक पंजीकरण हो इसको लेकर भी निर्देशित किया । ग्रामीणों के द्वारा की गई शिकायत कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री कमलेश दीक्षित मुरादाबाद में रहती हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को उनको हटाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को सहजन के वृक्ष और उसकी उपयोगिता के विषय में बताया। उन्होंने बताया कि सहजन के वृक्ष से आयरन एवं कैल्शियम की पूर्ति होती है तथा इसमें 92 प्रकार के पोषक तत्व पाये जाते हैं। उन्होंने सभी ग्रामीणों को अपने घर कम से कम एक सहजन का पौधा लगाने की अपील की तथा उन्होंने कहा कि हर सरकारी भवन में कम से कम 5 सहजन के पौधे लगाए जाएं तथा स्कूलों में कम से कम 10 सहजन के पौधे लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम चौपाल में सहजन की उपयोगिता को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों द्वारा नाटिका प्रस्तुत की जाए। जल निगम ग्रामीण के अन्तर्गत पेयजल पाइपलाइन के लिए तोड़ी गयी सड़कों के मरम्मत कराने को लेकर भी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।आईसीडीएस विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र,तथा विभाग द्वारा गर्भवती धात्री महिलाओं तथा बच्चों के लिए चलायी जा रही योजनाओं के विषय में बताया गया। जिलाधिकारी द्वारा गर्भवती धात्रियों की गोद भराई एवं बच्चों को अन्न प्राशन कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय सीडल माफी तथा आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण भी किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह कृषि उप निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी ,जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा जिला समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार,सीडीपीओ रचना यादव, खंड विकास अधिकारी असमोली रिजवान हुसैन एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *