Idrisiparwaz24.com की खबर का हुआ असर
बदायूं — सहसवान विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक हफ्ते के बाद क्षेत्र में पहुंची बिजली सबसे ज्यादा गर्मी का महीना मई जून का होता है जो जवान लोग भी हिम्मत हार जाते हैं तो छोटे मासूम बच्चों का इस बीच क्या हाल हुआ होगा मई और जून में जब तापमान चढ़ता है लोगों से गर्मी का झील ना दुश्वार हो जाता है पहले तो क्षेत्र में बिजली ठीक से चलती नहीं और अगर चल भी जाती है तो डिरफ पर डिरफ लगते रहते हैं तकरीबन 16 मई से क्षेत्र की बिजली बिल्कुल गुल गुल हो गई थी जो 23 मई की रात क्षेत्र वासियों को 9: बजे देखने को मिली लेकिन इस बीच विद्युत विभाग को कोई परवाह नहीं रही विद्युत विभाग ने अपने काम को अंजाम तो दिया लेकिन लापरवाही के तौर पर दिया
आखिर इतनी लापरवाही क्यों 16 मई से बिजली गुल होने के बाद 23 मई रात 9: बजे बिजली क्षेत्र वासियों को देखने को मिली ग्राम वासियों का कहना है ग्राम भवानीपुर खल्ली पंचायत भवन का ट्रांसफार्मर फुक गया था जिसको 24 घंटे के अंदर दूसरा लगा जाना चाहिए था विद्युत विभाग ने एक हफ्ते में काम को अंजाम दिया जब के ग्राम में तरह-तरह की बातें चल रही थी ग्राम वासियों का आरोप है ट्रांसफार्मर फुकने का कारण यह है क्षेत्र में चोरी की सैकड़ो कटिया जलने के कारण ट्रांसफार्मर लोड नहीं ले पाते और फुक जाते हैं ट्रांसफार्मर के झंपर तो हर दिन जलते रहते हैं
आपको बता दें क्षेत्र की बिजली की समस्या को लेकर 17 मई शनिवार तहसील दिवस में ग्राम वासियों ने शिकायती पत्र दिया था जिला अधिकारी के आदेश के बाद उपखंड अधिकारी ने आश्वासन दिया तुम्हारी सप्लाई जल्द से जल्द चालू कर दी जाएगी दूसरे शनिवार को तहसील दिवस आने से पहले शुक्रवार की रात 9: बजे सप्लाई चालू कर दी गई
ग्राम वासियों का कहना है क्या हम लोग बिल जमा नहीं करते आखिर विद्युत विभाग की क्षेत्र वासियों के साथ इतनी लापरवाही क्यों जब के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी का आदेश है किसी भी विभाग की कमी दिखाई दी तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी चाहे वह कोई भी विभाग क्यों ना हो
गर्मी के मौसम में सप्लाई ज्यादा से ज्यादा चालू रखनी चाहिए शहर की बिजली 24 घंटे क्षेत्र की बिजली 20 घंटे का आदेश हमारे मुख्यमंत्री का है जिसकी धजिया धड़ल्ले से उड़ाई जा रही है