शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी ने नवीन पुलिस लाइन तथा गांव सैदपुर इम्मा में नव निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।!
सम्भल जिला में बहजोई स्थित पुलिस लाइन का नोडल अधिकारी ने आज दिनांक 24 मई को शासन द्वारा नामित नोड़ल अधिकारी डॉ. चन्द्र भूषण प्रबंध निदेशक पीसीएफ द्वारा निर्माणाधीन नवीन पुलिस लाइन बहजोई का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा विकासखण्ड असमोली के ग्राम सैदपुर इम्मा, में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर जल योजना का निरीक्षण किया तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि पेयजल पाइपलाइन के अन्तर्गत क्लोरीन युक्त पानी की सप्लाई की जाए। पम्प हाउस पर पम्प ऑपरेटर का नाम एवं मोबाइल नंबर लिखवाया जाए तथा पेयजल आपूर्ति का सुबह एवं शाम का समय भी अंकित कराया जाए।इसके उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा चंदौसी मंडी समिति स्थित रेलवे लाइन के पास बन रहे फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि रास्ते के लिए साईन एज लगाये जाएं ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो। नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि रेलवे अधिकारियों के साथ अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग तथा अधिशासी अभियंता आर ई डी समन्वय बनाते हुए कार्य करें।इसके उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा पीएम श्री विद्यालय आटा का निरीक्षण किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत गौ आश्रय स्थल कैथल चंदौसी का निरीक्षण किया, व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा गौ माताओं को माला पहनाकर एवं तिलक लगाते हुए गुड़ भी खिलाया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रत्नेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुनील प्रकाश, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण चंद्रहास, खंड विकास अधिकारी असमोली रिजवान हुसैन, खंड विकास अधिकारी बनिया खेड़ा कमल कांत,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंदौसी एवं आर.आई एवं सहायक अभियंता जल निगम ग्रामीण चर्चित चौधरी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
( सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)