डीएम सम्भल ने माँ कैलादेवी धाम पर चल रहा पर्यटन कार्य का किया निरीक्षण!
सम्भल जिला के डीएम ने आज दिनांक 24 मई को जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा विकासखंड पवांसा के मां कैला देवी धाम पर पर्यटन के दृष्टिगत निरीक्षण किया। सर्व प्रथम जिलाधिकारी का मां कैलादेवी धाम के महंत ऋषि राज गिरि महाराज द्वारा स्वागत किया तथा जिलाधिकारी द्वारा माँ कैलादेवी एवं श्री कैलेश्वर महादेव के दर्शन किये। जिलाधिकारी द्वारा पर्यटन विभाग द्वारा मंदिर में कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया तथा परिक्रमा मार्ग को चेक किया तथा संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मनरेगा के अन्तर्गत मिट्टी के कार्य को सुनिश्चित किया जाए तथा मरम्मत को लेकर भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा मंदिर में राज्य योजना के अन्तर्गत पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों यात्री शेड, मंच, तथा शौचालय कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि शौचालयों में टायलीकरण का कार्य किया जाए। जिलाधिकारी ने मंदिर में स्थित वाटिका का भी निरीक्षण किया तथा औषधीय वृक्षों को देखते हुए जिलाधिकारी ने इसको संजीवनी वाटिका ( मनरेगा पार्क) के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए तथा प्रभागीय वनाधिकारी को वाटिका में स्थित वटवृक्ष को विरासत वृक्ष के रूप में घोषित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से श्रमदान कराते हुए वाटिका की साफ सफाई करायी जाए। जिलाधिकारी ने पैमाइश तथा अतिक्रमण को हटाने तथा चहारदीवारी को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिलाधिकारी द्वारा माँ कैलादेवी गौशाला ट्रस्ट द्वारा संचालित गौशाला का भी निरीक्षण किया तथा गोबर गैस प्लांट को संचालित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गौ माताओं को गुड़ भी खिलाया। जिलाधिकारी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, महंत ऋषि राज गिरि महाराज तथा अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक/ प्रभारी क्षेत्राधिकारी सम्भल आलोक भाटी तथा प्रभागीय वनाधिकारी सुश्री वंदना, उप जिलाधिकारी सम्भल वंदना मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार, अपर जिला पंचायती राज अधिकारी सीपी सिंह, खंड विकास अधिकारी पवांसा ओंकार सिंह तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सम्भल डॉ मणिभूषण तिवारी एवं जिला पर्यटन अधिकारी मनीषा एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)