सपा द्वारा पीडीए जन पंचायत का आयोजन कर पार्टी की नीतियों के बारे में अवगत कराया
बिसौली- समाजवादी पार्टी ने शनिवार को बिसौली विधानसभा क्षेत्र के हरर्रायपुर गांव में (पीडीए) जन पंचायत का आयोजन किया। सपा राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता राकेश प्रजापति ने आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया गया। बिसौली विधानसभा से सपा विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि सरकार नाकामियों को छुपाने के लिए तरह-तरह के दुष्प्रचार कर रही है। और कहा कि पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समाज को देश के संविधान में मिले अधिकारों को छीनने का काम किया जा रहा है। वहीं संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए बैठक में आगामी चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं पीडीए जन पंचायत में प्रदेश सचिव राकेश प्रजापति ,विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव अंकित यादव, राजीव यादव ,विकास यादव,सुरेंद्र सागर जी नेमपाल सिंह यादव, अमरनाथ दिवाकर, विकास दिवाकर ,धर्मपाल सिंह पासी प्रधान जी ,पूर्व प्रधान मेवाराम यादव, ,सोमेश प्रताप , रामनिवास यादव ,आशीष यादव, विनोद यादव, उजेंद्र यादव, सुमित यादव विनीत श्रीवास्तव महावीर श्रीवास्तव अजय पाल उर्फ बड़े यादव राजेंद्र यादव एवं पार्टी के वरिष्ठ कार्य करता गण एवं ग्रामवासी सम्मिलित हुए