बिसौली विधायक की नाराजगी पर पीडब्ल्यूडी ने लिया संज्ञान.सोत नदी पर दो दिन में हो जाएगा वैकल्पिक मार्ग कार्य शुरू
बिसौली – बिसौली के रानेट सोत नदी पुल छतिग्रस्त होने पर लगभग 100 गांव को जोड़ने वाला मार्ग बंद होने की वजह से पीडब्ल्यूडी द्वारा वैकल्पिक मार्ग का निर्माण किया जा रहा है जो कि 15 मई तक कार्य पूरा करने का पीडब्लूड़ी ठेकेदार मोहम्मद सलीम ने वादा किया था जिसके पश्चात 21 मई को पीडब्लूड़ी के अधिकारियों द्वारा सोत नदी पर निर्माणाधीन वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण किया गया जिसके दौरान मौके पर एक रोड रोलर मिला व सेट पर ना कोई श्रमिक था ना ही कोई अन्य सामान जिसको लेकर बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य ने नाराजगी जताते हुए जल्द से जल्द वैकल्पिक मार्ग का निर्माण करने की मांग की वहीं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा ठेकेदार मोहम्मद सलीम को कड़े शब्दों में हिदायत देते हुए जल्द से जल्द सोत नदी पर वैकल्पिक मार्ग का निर्माण करने की हिदायत दी वहीं ठेकेदार मोहम्मद सलीम को बताया गया कि 25 मई तक सोत नदी वैकल्पिक मार्ग का निर्माण पूरा करना सुनिश्चित करें अन्यथा के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे आपका कोई भी क्लेम मान्य नहीं होगा ।वहीं बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य ने आम जनमानस को आश्वासन देते हुए अवगत कराया की अगले दो दिनों में सोत नदी पर वैकल्पिक मार्ग शुरू किया जा सकता है।