संभल

बारहसैनी रामलीला एवं रामबाग ट्रस्ट एवं अखिल भारत वर्षीय वैश्य बारहसैनी महासभा के सयुंक्त तत्वाधान में महासभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह!

 

सम्भल जिला की नगरपालिका चन्दौसी में आज दिनांक 25 -05-2025 को बारहसैनी सेवा सदन चंदौसी में सम्पन्न हुआ । जिसमें वार्ष्णेय यूथ संगठन चंदौसी के पदाधिकारी शामिल हुए शपथ लेने वालों में राष्ट्रीय प्रधान इंजीनियर सुशील वार्ष्णेय, उप प्रधान राष्ट्रीय ca अतुल गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री योगेश गुप्ता, एलआईसी कोषाध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर ऋषि ,संयुक्त महामंत्री सुभाष भोलेनाथ ,राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनय कुमार वार्ष्णेय एडवोकेट, संयुक्त मंत्री एडवोकेट देवेंद्र कुमार वार्ष्णेय, प्रचार मंत्री आलोक वार्ष्णेय ने आज शपथ ली तथा पूरे भारत के क्षेत्रीय पदाधिकारी ने शपथ ली जिसमें शामिल नगर पालिका अध्यक्ष चंदौसी लता वार्ष्णेय, नगर पालिका अध्यक्ष बहजोई राजेश शंकर राजू तथा ca गौरव राकेश एटा ,सभासद मीना गुप्ता एवं एलडी वार्ष्णेय इंजीनियर दिनेश चंद एवं सत्येंद्र वार्ष्णेय को महासभा का संरक्षक बनाया तथा अनेक शहरों से सैकड़ो की संख्या में आए वार्ष्णेय समाज महिला एवं पुरुष ने सभी का स्वागत एवं फूलमाला पहनाकर शपथ ग्रहण करने वालों का स्वागत किया।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *