दातागंजबिसौली (बदायूँ)
गंगा एक्सप्रेसवे हाईवे के समीप पड़ा मिला अज्ञात बाइक सवार का शव,, थाना मूसाझाग क्षेत्र के पुष्पेंद्र के रूप में हुई शिनाख्त
बिसौली – सोमवार को सिद्धपुर कैथोली और करनपुर गांव के बीच अज्ञात कारणों से बाइक सवार की हुई मौत
हम आपको बता दें कि जनपद बदायूं के बिसौली तहसील क्षेत्र के सिद्धपुर कैथोली और करनपुर गांव के बीच गंगा एक्सप्रेसवे के समीप बाइक सवार पुष्पेंद्र उर्फ़ राजीव पुत्र श्रीराम निवासी काला कुंडा थाना मूसाझाग जनपद बदायूं की अज्ञात कारणों से मौत हो गई वहीं सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस द्वारा शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली में लाया गया वहीं सूचना मिलने पर पहुंची उघेती थाना पुलिस ने शव की शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया वहीं उघेती थाना पुलिस घटना की जाँच पड़ताल व अग्रिम कार्यबाही में जुटी।