गुन्नौरबिसौली (बदायूँ)

सांसद आदित्य यादव ने प्रतिनिधि मंडल के साथ सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की

 

बिसौली / सम्भल – बदायूं सांसद आदित्य यादव ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र बदायूँ के अंतर्गत विधानसभा गुन्नौर और बिसौली का भ्रमण किया इसके अंतर्गत सर्वप्रथम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मण्डल के साथ ग्राम हरगोविन्दपुर गुन्नौर जनपद सम्भल पहुंचेl जनपद सम्भल के विधानसभा क्षेत्र गुन्नौर ब्लाक जुनावई ग्राम हरगोविन्दपुर निवासी सुखपाल पासी के पुत्र की बारात बोलेरो से जा रही थी जो दीवार से टकरा गयी इसमें दूल्हा समेत 8 लोगों की दर्दनाक मुत्यु हो गई थी। यहाँ पहुँचकर घटना की जानकारी ली तथा शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दियाl
इसके पश्चात् विधानसभा क्षेत्र बिसौली के ग्राम करखेडी मजरा मैनपुरी पहुचे। ग्राम करखेडी मजरा मैनपुरी में मार्ग दुर्घटना में 5 लोगों की दुःखद मृत्यु हो गयी थी। यहाँ पहुँचकर घटना की जानकारी ली तथा शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेगें और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया
इस मौके पर सांसद जावेद अली, सांसद जिया उर रहमान,विधायक रामखिलाडी यादव,विधायक इक़बाल महमूद,विधायक श्रीमती पिंकी यादव,सपा ज़िला अध्यक्ष संभल असगर अली,सपा ज़िला अध्यक्ष बदायूं आशीष यादव, पूर्व मंत्री प्रदीप यादव,पूर्व विधायक श्री राजेश यादव,पूर्व विधायक हाजी बिट्टन, खजाना देवी, राजेंद्र यादव, ज़िला महासचिव कृष्ण मुरारी शंखधार,नइमुल हसन,अमित यादव, सुरेंद्र यादव. महेंद्र यादव, सुरेंद्र सागर, राहुल यादव, जयपाल सिंह सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *