मुख्य रास्ते में कीचड़ भरा दल – दल , कई वर्षों से ग्रामीण परेशान , स्कूली बच्चे कीचड़ में होकर निकलने को मजबूर
आसफपुर , ग्रामीण व शहरी विकास कार्यों के लिए जहां एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार पैसा पानी की तरह बहा रही है वहीं दूसरी ओर गांव के विकास के लिए जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की उदासीनता लगातार नजर आ रही है ।
ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की तहसील बिसौली क्षेत्र के विकास खंड आसफपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरवाखेड़ा का सामने आया है , जहां गांव में मुख्य रास्ते में दल – दल भरी कीचड़ के चलते ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को रास्ते से निकलना दूभर हो गया है ।
ग्रामीणों के मुताबिक पिछली पंचवर्षीय योजना से लेकर अब तक किसी भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने गांव के मुख्य रास्ते को ठीक नहीं करवाया ।
ग्रामीण भगवानदास यादव पुत्र छत्र सिंह का कहना है कि ग्राम प्रधान से कई बार बोला है रास्ता डलवाने के लिए लेकिन वह सुनता ही नहीं है , साहब बहुत परेशान हैं पिछले दस वर्षों से रास्ता बहुत खराब है ।
शीला देवी का कहना है कि सुबह को बच्चे स्कूल जाते हैं उनके कपड़े भी खराब हो जाते हैं ।
शकुंतला देवी का कहना है कि प्रधान सुनता ही नहीं वोट मांगने आ जाता है उसके बाद इस रास्ते से कभी निकलता ही नहीं हैं मैं विकलांग हूं मुझे अपने घर से बाहर जाने में खासा परेशानी होती है ।
ग्रामीण धर्मेंद्र यादव ने बताया कि मैंने शपथ पत्र के साथ जिला अधिकारी महोदय को भी इस जन समस्या से अवगत कराया है लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है ।
सामूहिक रूप से कई ग्रामीणों का कहना है कि हम सब लोग काफी वर्षों से खराब रास्ते के कारण बहुत दुखी हैं सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन है कि हमारी समस्या का समाधान किया जाए ।
हम आपको बता दें कि इस जनहित से संबंधित समस्या को लेकर संबंधित ग्राम प्रधान से जानकारी लेना चाही तो ग्राम प्रधान ने फोन पर जानकारी देने से परहेज किया ।