पत्रकार संविधान का चतुर्थ स्तंभ है इसलिए उनकी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराया जाएगा,, एडीएम प्रशासन
बदायूँ: शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद स्तर पर जिला प्रशासन व पत्रकारों के मध्य सौहार्दपूर्ण सम्बंध स्थापित करने तथा प्रेस की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने के उद्देश्य से गठित जिला स्तरीय स्थाई समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। एडीएम प्रशासन ने कहा कि पत्रकार संविधान का चतुर्थ स्तंभ है इसलिए उनकी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराया जाएगा।
बैठक के दौरान पत्रकारों ने अपना-अपना परिचय दिया तथा रोडवेज बसों में मान्यता प्राप्त पत्रकारों की सुगमता के लिए सूची को सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज को उपलब्ध कराने के अनुरोध पर एडीएम प्रशासन ने सूची को एआरएम रोडवेज को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए वहीं आयुष्मान कार्ड को ठीक कराने के लिए प्रभारी आयुष्मान कार्ड जिला अस्पताल से समन्वय करने के लिए भी कहा गया।
बैठक के समन्वय व जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चन्दोला ने बैठक की मूल भावना व उद्देश्य से समिति के सदस्यों को अवगत कराते हुए बताया कि जनपद स्तर पर जिला प्रशासन व पत्रकारों के मध्य सौहार्दपूर्ण सम्बंध स्थापित करने तथा प्रेस की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाता है, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पदेन सदस्य होते हैं।
इसके अतिरिक्त चार मान्यता प्राप्त पत्रकार तथा एक पत्रकार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रतिनिधि के रूप में समिति में नामित होते हैं तथा जिला सूचना अधिकारी इसके सदस्य सचिव होते हैं। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में प्रत्येक माह बैठक का आयोजन कराने के निर्देश प्राप्त हुए हैं जिसका अनुपालन कराया जा रहा है।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि व क्षेत्राधिकारी पुलिस नगर रजनीश कुमार उपाध्याय, मान्यता प्राप्त पत्रकार संजय शर्मा, धारम सिंह, ओम प्रकाश मौर्य, कामिल सिद्दीकी तथा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रतिनिधि के रूप में फिरोज खान मौजूद रहे।
—–