विकास खंड आसफपुर क्षेत्र के गांव पुरवा खेड़ा समेत ग्राम पंचायत परसिया में मुख्य रास्ते का बुरा हाल ग्रामीण परेशान
आसफपुर – हाल ही में बीते दिन विकास खंड आसफपुर क्षेत्र के गांव पुरवा खेड़ा में मुख्य रास्ते की बदहाली का दृश्य सामने आया जहां पिछली पंचवर्षीय योजना से ही करीब 10 साल से ग्रामीण कीचड़ व गंदगी भरे वातावरण में रहने को मजबूर हैं ।
कुछ ऐसी ही तर्ज पर क्षेत्र का रजवाड़ा समझा जाने वाला गांव परसिया में भी मुख्य रास्तों की स्थिति वद से बदतर बनी हुई है जहां गंदा पानी व बेशुमार कीचड़ व दल दल भरे रास्तों से ग्रामीण व राहगीर गुजर रहे हैं ।
ऐसे में यहां के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी भी जानबूझकर अनजान बने हुए हैं ।
मीडिया के कैमरे में कैद कुछ तस्वीरों के मुताबिक गांव परसिया में दल – दल भरे रास्ते से गुजरती कुछ ग्रामीण महिलाएं व राहगीर यहां के संबंधित जनप्रतिनिधियों की ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं ।
यह जानकारी ग्रामीणों ने मीडिया जगत को दी है ।