इदरीसी समाज ने भरी हुंकार। अधिकार लेकर रहेंगे।

बाराबंकी
यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी अब्दुल समद इदरीसी परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं और इस समय उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। इसी कड़ी में वे अपने साथियों सहित बीते 15 जुलाई को बाराबंकी के लखपेड़ा मैरिज लॉन के सभागार में इदरीसी बिरादरी के विकास और उत्थान के लिए कार्य कर रही राष्ट्रीय संस्था यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट की
बाराबंकी इकाई द्वारा आयोजित एक विशाल सम्मेलन में पहुंचे। जिसमें उनके साथ यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट के राष्ट्रीय महासचिव हाजी अब्दुल शमीम इदरीसी व राष्ट्रीय संयोजक अब्दुल फरीद इदरीसी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम इदरीसी प्रदेश अध्यक्ष केसर जमाल व युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष इकबाल इदरीसी सहित राष्ट्रीय स्तर के दर्जनों पदाधिकारियों का आगमन हुआ। मुख्य अतिथि के पद से बोलते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी अब्दुल समद इदरीसी ने कहा आज तक किसी भी राजनीतिक पार्टी ने हमारे समाज के विकास के लिए बात नहीं की। ना हीं इस समाज का किसी भी संसद के सदन में आज तक कोई प्रतिनिधि मौजूद है। ना ही किसी पार्टी ने इस समाज के राजनीतिक विकास की तरफ ध्यान दिया। आज तक सभी ने इदरीसी समाज को छला है। अब हमारा युवा वर्ग जाग चुका है। तथा अपने अधिकारों को पहचान कर प्राप्त करने के जतन और प्रयास कर रहा है। कार्यक्रम को राष्ट्रीय संयोजक अब्दुल फरीद इदरीसी सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के कई जिलों के प्रतिनिधिअपने साथियों साथ उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष बाराबंकी मोहम्मद जाविर इदरीसी ने सभी मेहमानों का स्वागत व शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर उनके साथ जिला इकाई के सभी साथियों ने भी मेहमानों का स्वागत किया। इस मुबारक मौके पर सैकड़ो की तादाद में इदरीसी समाज के जागरूक लोग मौजूद रहे। संचालन मेराज अहमद कमर साहब ने किया।