बदायूँ

औषधि विक्रेता संघ के कांवड़ सेवा शिविर का हुआ उद्घाटन। औषधि निरीक्षक की प्रेरणा लाई रंग जिले में 25 स्थानों पर दवा व्यापारी लगाएंगे कैंप।

बदायूं
ज़िला औषधि निरीक्षक लव कुश प्रसाद के निर्देशों व प्रेरणा के क्रम में पूर्व की भांति इस वर्ष भी पूरे जनपद में पवित्र सावन माह के अवसर पर कांवड़ियों की सेवा हेतु पूरे जनपद में निःशुल्क प्राथमिक उपचार व औषधि वितरण कैंप लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में बदायूं मेडिकल कालेज के पास औषधि विक्रेता संघ बदायूं द्वारा एक कैंप लगाया गया। जिसका उद्घाटन सदर विधायक श्री महेश चंद्र गुप्ता अपर ज़िला अधिकारी जनपद बदायूं अरुण कुमार सिंह द्वारा किया गया। जिसमें नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल, सहायक आयुक्त (खाद्य ) सी एल यादव की उपस्थित रही। इस अवसर पर औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद ने बताया कि पिछले वर्षों की भांति ही इस साल भी जनपद में 20 कांवड़ सेवा शिविर पांच मोबाइल बैंन और 12 मोबाइल बाइक द्वारा श्रद्धा भाव से विभिन्न मार्गों पर सेवा की जाएगी। उक्त संपूर्ण व्यवस्था का संचालन करने के लिए एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई हैजिसका मोबाइल नंबर 90 27 3855 99 औषधि निरीक्षक द्वारा बदायूं औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष अखिलेश रस्तोगी सम्मानित सदस्य शिव स्वरूप गुप्ता ज्ञान प्रकाश दिनेश गोयल अशोक नारंग रणजीत सिंह हेमंत सारस्वत शोभित शन्ख्धार श्याम कुमार वैश्य सुशांत राजपूत प्रशांत कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *