बदायूँ

22 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण व छापामारी कर 07 उर्वरक नमूने ग्रहित किये

बदायूँ:  जिला कृषि अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ फसलों के उपयोगार्थ कृषकों को उच्च गुणवत्ता वाले उर्वरकों को निर्धारित दरों पर उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से 16 जुलाई 2025 को थोक विक्रेताओं, फुटकर विक्रेताओं, गोदामों एवं शीर्ष संस्थाओं पर छापा मार कार्यवाही आयोजित किये जाने के निर्देशो के अनुपालन में 22 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर 07 उर्वरक नमूना ग्रहित किये गये तथा मै० शक्ति खाद बीज भण्डार बिल्सी, मै० जैन खाद भण्डार बिल्सी, मै० जय नारायण कृषि सेवा केन्द्र बिल्सी, मै० राधा कृष्णा खाद भण्डार बिल्सी, मै० राजा खाद भण्डार बिल्सी, मै० उपाध्याय खाद भण्डार बिल्सी, मै० अंकुर कृषि सेवा केन्द्र बिल्सी, मै० महालक्ष्मी कृषि सेवा केन्द्र उसहैत, मैं० आई०एफ०एफ०डी०सी० कृषक सेवा केन्द्र उसहैत, मै० शगुन कृषि सेवा केन्द्र उसहैत, मै० जय किसान खाद भण्डार ककराला आदि उर्वरक प्रतिष्ठान बन्द होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं तथा मै० जय गुरु कृपा बीज भण्डार उझानी के उर्वरक विक्रेता द्वारा पीओएस मशीन चलाने में अनभिज्ञता दिखाने पर कारण बताओ नोटिस के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि न्यायपंचायत स्तर पर क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा उर्वरक प्रतिष्ठानों पर लगातार भ्रमण निरीक्षण करवाये जा रहे हैं तथा उर्वरक निरीक्षकों द्वारा भी क्षेत्र में आकस्मिक निरीक्षण कर संदिग्ध उर्वरकों के नमूनें ग्रहित किये जा रहे हैं। जनपद में उर्वरक प्रतिष्ठानों के निरीक्षण दौरान अनियमितता पाये जाने पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी। जनपद में उर्वरको की पर्याप्त उपलब्धता है, कृषकों से आग्रह कि फास्फेटिक उर्वरक के रूप में डीएपी के साथ-साथ एनपीके, एसएसपी व नैनो डीएपी, नैनो यूरिया का भी प्रयोग करें, शासन स्तर से उर्वरकों की उपलब्धता लगातार सुनिश्चित करायी जा रही है।
—–

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *