कस्बा वजीरगंज में चोरों ने किराने की दुकान में नकब लगाकर चोरी की घटना को दिया अंजाम,, पीड़ित ने थाना पुलिस को दी तहरीर

वदायूं।बदायूं मुरादाबाद ह्राईवे मार्ग पर प्रजापति फार्म हाउस के सामने स्थित एक किराने की दुकान में रविवार की रात चोरों ने सेंधमारी कर हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। दुकानदार ने पुलिस को चोरी की सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर, मौके का जायजा लिया।दुकानदार ने कस्बा मोहल्ला गोपालपुर के तीन लोगों के नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
थाना वजीरगंज के कस्बा मोहल्ला गोपालपुर निवासी विपिन कुमार गौतम पुत्र कैलाश चन्द्र जानकारी के अनुसार रविवार की रात चोरों ने किराना दुकान के पीछे की दीवार को काट दिया और अंदर घुसकर उसमें रखे गुल्लक में नगदी 3000 और पान मसाला ढाई हजार रुपए व अन्य किराने का समान लेकर फरार हो गए।
सुबह दुकान खोलने के बाद देखा गया कि सारा सामान बिखरा पड़ा था और पीछे से दीवार टूटी थी। दुकानदार ने बताया की चोरों ने करीब 6000 हजार रुपये का सामान साफ कर दिया है। उन्होंने पीछे की दीवार काटकर दुकान में प्रवेश किया। इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया। कस्बा वजीरगंज मैन रोड स्थित दुकान, बिल्सी रोड , गांव कर्रगांव के पास गल्ला व्यापारी की दुकान में , इससे पहले भी कई घटनाओं को चोरों ने अंजाम दिया है और पुलिस कोई घटना का खुलासा नहीं कर सकी है। जिससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।