अपराध

सोशल मीडिया पर हो रहे वीडियो वायरल जिसमें एक युवक को क्रूरता पूर्वक मारा जा रहा है जिसके संबंध में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर वीडियो की जांच कर कार्रवाई कराने की मांग की

 

बिसौली – जनपद बदायूं की तहसील क्षेत्र के ग्राम ललुआ नगला निवासी अधिवक्ता के मोबाइल पर बीते दिन गुरुवार 12 जून 2025 को बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव संग्रामपुर निवासी अनीश खां द्वारा तीन वीडियो भेजी गई जिसमें दिखाया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोग एक युवक के साथ क्रूरता पूर्वक तरीके से बर्बरता के साथ मानवता की सारी हदें करते हुए एक कमरे में बंद करके एवं मुंह से कपड़ा बंद करके विभत्स तरीके से मर जा रहा है और उसके शरीर पर गर्म सरिया से दागा जा रहा है और ब्लेड से शरीर पर गहरे जख्म दिए जा रहे हैं प्रताड़नाओं की सारी हदें की जा रही है लेकिन वीडियो में यह पता नहीं चल पा रहा है वीडियो कहां की है और यह लोग कौन है इसी के संबंध में अधिवक्ताओं ने घटना व वीडियो की जांच कराने की मांग की एवं घटना का सफल अनावरण कर एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई को लेकर देश की महामहीम राष्ट्रपति एवं राज्यपाल प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित प्रशासनिक अमले को संबोधित ज्ञापन बिसौली तहसीलदार को सोपा। इसी दौरान दर्जन भर से अधिक अधिवक्ता मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *