टॉप न्यूज़बदायूँ

आज शाम 08 बजे होगी मॉकड्रिल , सभी आर्टिफिशियल लाइट्स 10 मिनट के लिए बंद रखने की अपील।

 

बदायूं: 07 मई। जिलाधिकारी अवनीश राय ने बुधवार को मॉक ड्रिल के संबंध में बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि मॉक ड्रिल के दौरान सांय 8ः00 बजे से 10 मिनट के लिए 08ः10 बजे तक ब्लैकआउट किया जाएगा तथा अन्य उपकरण यथावत चलते रहेंगे। इस दौरान आमजन घरों एवं प्रतिष्ठानों आदि की आर्टिफिशियल लाइट बंद कर दें और 10 मिनट बाद पुनः चालू कर दें। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी भी तरह का पैनिक नहीं होना चाहिए और इस मॉक ड्रिल में सभी आमजन का सहयोग अपेक्षित है।

कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क पर चल रहे वाहन चालक भी गाड़ी साइड में लगा कर 10 मिनट के लिए वाहन की लाइट बंद कर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि सायरन की आवाज पर सभी आर्टिफिशियल लाइट बंद की जाए। उन्होंने बताया कि बुधवार को सांय 8ः00 बजे पुलिस लाइन ग्राउंड में मॉक ड्रिल की जाएगी जिसमें स्काउट गाइड आदि का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह मॉक ड्रिल शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों दोनों में होगी।

जिलाधिकारी ने मॉक ड्रिल के संबंध में फायर सर्विस, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग व पुलिस विभाग सहित संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की सूचना देने या मदद के लिए जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित एकीकृत कमांड कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 05832-266054 एवं मोबाइल नंबर 7505389289 पर सम्पर्क कर सकते है।

जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बैठक के उपरांत सभागार में ही मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता कर जनमानस को जागरूक करने व सहयोग प्रदान करने की अपील की। बैठक के दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *