टॉप न्यूज़
एक अनपढ़ गांव में पहली बार किया हाई स्कूल पास। बच्चे ने जलाई शिक्षा की शमा डी एम ने दिया हौसला।

बाराबंकी
निजामपुर एक ऐसा गांव जहां पढ़ाई का कभी कोई माहौल ही नहीं रहा। इसलिए किसी ने अभी तक 10वीं पास भी नहीं की। अब पहली बार 10वीं पास करने वाले रामसेवक ने बताया जब स्कूल जाता तो लोग कहते, “क्या होगा इससे! तुम पास नहीं हो पाओगे।” उसकी लगन को देखकर रामसेवक को डीएम ने मिलने के लिए बुलाया तो पहली बार जूता पहना। पैरों की उंगलियां फैली थी इसलिए जूते में जा नहीं रही थी। अब रामसेवक इंजीनियर बनना चाहता है। लोग उसकी मदद कर रहे। गांव की महिलाएं खुश हैं, उन्हें अपने बच्चों को आगे तक पढ़ाने का एक अवसर मिल गया।