आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का 12 वॉ मंडल / जिला स्तरीय सम्मेलन का हुआ आयोजन –

बदायूं – अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के बैनर तले बदायूं मालवीय आवास गृह पर 12 वॉ मंडल /जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष मोर श्री गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक वर्ष होने वाले वार्षिक सम्मेलन के द्वारा हमारा परिवार एकत्र होता है ।तथा समस्याओं का समाधान जिला स्तर पर ही किया जाता है । जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रमोद कुमार सिंह एव समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी को अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया । उसके बाद अपनी बात को रखा जिसमें प्रथम मांग आंगनबाड़ी को किसी एक श्रेणी में लिया जाए – जैसे वेतन भोगी , संविदा कर्मी , कुशल मजदूर , अर्द्ध कुशल और अकुशल किसी एक में लिया जाए ।राशन लाभार्थी के अनुरूप दिया जाए , राशन प्रत्येक माह दिलाया जाए , पीएल आई पर पैसा बंद किया जाए , समूह की महिलाओं का हस्तक्षेप बंद कराया जाए , राशन डीलर से चावल आंगनबाड़ी को प्राप्त कराया जाए , या फिर चावल वितरण में आंगनबाड़ी को शामिल न किया जाए , विभाग के अलावा अन्य कार्य न लिए जाए । इस मौके पर जिला संरक्षक विनोद कुमार सक्सेना , जिला उपाध्यक्ष शोभा वर्मा , जिला सचिव खजाना देवी ,जिला कोषाध्यक्ष प्रवेश कुमारी चौहान , जिला संगठन मंत्री महेश कुमारी चौहान , जिला उपाध्यक्ष कुमकुम जौहरी, जिला महामंत्री मोहिनी शर्मा, चांदनी वी , ब्लॉक अध्यक्ष शशि रानी सक्सेना,अनुपम, अनीता सिंह ,सुखरानी , कल्पना तिवारी ,साधना सिंह, मंजू चौहान,विमलेश ,सर्वेश , मनोज, रेखा ,सुमन लता , ममता ,नीरज, ,निर्मला ,कम लेश तिलक जुवैरी , सुमन लता,अनुपम, आदि लोग मौजूद रहे । विशेष सहयोग राम नरेश एवं दिनेश यादव एवं विपिन यादव का रहा ।